हाथों को थोड़ा ऊपर उठाके, कमर को राउंड घुमाके, ट्रंप ने किया जबरदस्त डांस, वायरल होने लगा वीडियो

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया। 5 नवंबर के दिन अमेरिका में वोटिंग होनी है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉर्जिया में अपनी रैली का समापन 1978 में विलेज पीपल द्वारा हिट डिस्को वाईएमसीए पर डांस करते हुए किया। यह गाना अब ट्रम्प की रैलियों का एक अहम हिस्सा बन गया है। उनकी पिछली एंटी-लॉकडाउन रैलियों और उनके हस्ताक्षर मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कार्यक्रमों में भी गूंजता रहा। ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जॉर्जिया में अपनी रैली के समापन पर ‘वाईएमसीए’ सांग पर वे जबरदस्त डांस करते दिखे। वायरल वीडियो पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: लास्ट मोमेंट कैंपेन में कमला हैरिस ने लगा दिया एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर, अमेरिकी चुनाव इस बार जाएगा किस ओर?

विलेज पीपल द्वारा 1978 में रिलीज़ किया गया यह गाना जल्द ही एक डिस्को सनसनी बन गया। देखते ही देखते इसने खुद को दशक के सबसे हिट गानों में से एक बना लिया। जैक्स मोराली और विक्टर विलिस द्वारा लिखित वाईएमसीए में एक जीवंत लय है जिसने इसे पॉप संस्कृति में एक प्रतिष्ठित स्थिति तक पहुंचा दिया है। अपनी उत्साहित गति और आकर्षक कोरस के लिए जाना जाता है, यह एलजीबीटी संस्कृति में अपनी प्रारंभिक जड़ों को पार कर मुख्यधारा का डिस्को पसंदीदा बन गया है।  

इसे भी पढ़ें: EC की जिम्मेदारी चुनाव कराने की नहीं, राष्ट्रपति के साथ ही होते हैं 7 इलेक्शन, 10 प्वाइंट में हिंदुस्तानी जुबान समझने वालों के लिए अमेरिकी चुनाव से जुड़ा पूरा विस्तार

चुनाव के दिन की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 के चुनाव की कड़वी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था। उनके इस बयान से यह आशंका पैदा हो गई कि अगर वह हैरिस से चुनाव हार गए तो शायद वह पांच नवंबर के मतदान के नतीजे को स्वीकार नहीं करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के लिटिट्ज में एक रैली में कहा कि मुझे (व्हाइट हाउस से) नहीं जाना चाहिए था। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं, क्योंकि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

प्रमुख खबरें

SC On Private Land Acquisition: 9 जजों की संविधान पीठ का ऐतिहासिक फैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार

Chhath Puja 2024: नहाय-खाय से शुरु होगा छठ पर्व का प्रारंभ, जानिए छठ पूजा के जरुरी नियम और खास बातें

Maharashtra Assembly Election के लिए सज गया है मैदान, 288 सीटों के लिए कुल 4140 उम्मीदवार दिखाएंगे अपना दमखम

UP Madrasa SC: इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला रद्द, यूपी मदरसा एक्ट को मान्यता मिली, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला