ट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया। बौलोस ट्रंप के समधी हैं।

ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है। बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था और बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित कीं थी, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे।

ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की। इसके अलावा ट्रंप ने इजरायल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है जिन्होंने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है।

ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में घरों पर चट्टान गिरने से पांच से सात लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

JP Nadda Birthday: 64 साल के हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी-शाह से है अटूट रिश्ता

बाराबंकी : डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Gujarat में ED का बड़ा एक्शन, सरकारी फंड में हेराफेरी के मामलों में मारी रेड