तमिलनाडु में घरों पर चट्टान गिरने से पांच से सात लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले में भारी बारिश के बाद मशहूर अन्नामलाईयार पहाड़ी की निचली ढलानों पर स्थित कुछ घरों पर चट्टान गिर जाने से वहां पांच से सात लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर में भारी बारिश के बावजूद अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। जिला अधिकारी डी. भास्कर पांडियन और पुलिस अधीक्षक एम. सुधाकर ने रविवार शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित झोपड़ियों पर एक बड़ी चट्टान गिर गई। भारी बारिश हो रही है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सूचना मिली है कि चट्टान गिर जाने से करीब पांच से सात लोग फंसे हुए हैं। अंधेरा और बारिश होने के कारण सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती।

प्रमुख खबरें

Pakistan पर ट्रंप की पहली स्ट्राइक! 18 अरब रुपए पर शहबाज का संकट शुरू

दिल्ली में कांग्रेस के लिए केजरीवाल ने बंद किए दरवाजे, BJP बोली- ये लोग अभी आपस में मोल भाव कर रहे हैं

Prabhasakshi NewsRoom | किसानों की ये 7 मांगें, फिर मचा रही है दिल्ली-एनसीआर में गदर | Farmers Protest

दिल्ली की ठंड से दूर घूम आएं राजस्थान का सरिस्का, वाइल्ड लाइफ देखकर बच्चों को आएगा मजा