ट्रम्प प्रशासन ने फिर शुरू किए पाकिस्तान के लिए सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2020

वाशिंगटन। ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी संस्थानों में पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों के लिए सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी है। एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। राजनयिक ने बताया कि हालांकि, पाकिस्तान के लिए समग्र सुरक्षा सहायता अभी भी निलंबित है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए साल 2019 का यह घटनाक्रम था सबसे महत्वपूर्ण, पढ़िए!

दक्षिण के मध्य एशिया मामलों के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण (आईएमईटी) कार्यक्रम को अधिकृत किया। इसी दिन ईरान के शक्तिशाली रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद क्षेत्र में स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करेगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video