Jammu and Kashmir : उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू से यह परिवार कश्मीर जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास सालोर में हुई। उन्होंने कहा कि लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जो बाद में दूसरे ट्रक से टकरा गई, जिससे नितिन डोगरा (37), उनकी पत्नी रित्तू (32) और बेटियां खुशी (17) और वाणी (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी बृंदा (15) को गंभीर चोटें आई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक गायकवाड के खिलाफ SC/ST Act के तहत मामला दर्ज


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। इस बीच, जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में मनवाल के पास सुबह करीब पांच बजे गोवंशीय पशुओं से भरा एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताय़ा कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की भी मौत हो गई। ट्रक जंद्राह से मनवाल की ओर जा रहा था।

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती