Gujarat । सड़क किनारे ट्रक चालक ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2024

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा में बिना अनुमति के कथित तौर पर सड़क किनारे नमाज पढ़ने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पालनपुर (पश्चिम) पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद बाछल खान (37) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: Congress की भारत जोड़ो यात्रा के मंच पर आते ही Rahul Gandhi ने मांगी माफी, जानें इसके पीछे का कारण


अधिकारी ने बताया कि वीडियो में वह पालनपुर शहर के पास एक व्यस्त चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज पढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने शुक्रवार को एक राजमार्ग पर एक व्यस्त चौराहे पर अपना ट्रक रोककर नमाज पढ़ी, उन्होंने कहा कि किसी ने एक वीडियो शूट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

 

इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर Ganga Sagar Mela क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अब तक 65 लाख ने लगाई डुबकी

 

उन्होंने जानकारी दी कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?