Dubai में बैठा कौन शख्स जानता था, मुंबई में होने वाला है हमला, तहव्वुर राणा से पूछताछ...बड़ी अपडेट आई सामने!

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2025

Dubai में बैठा कौन शख्स जानता था, मुंबई में होने वाला है हमला,  तहव्वुर राणा से पूछताछ...बड़ी अपडेट आई सामने!

2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सह-साजिशकर्ता तहव्वुर राणा से पूछताछ और हमलों में उसकी भूमिका की जांच से दुबई के एक रहस्यमय व्यक्ति की ओर इशारा मिला है, जो कथित तौर पर इस योजना से अवगत था। राणा से 2008 के आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है, साथ ही दुबई के रहस्यमयी व्यक्ति के बारे में भी पूछा जा रहा है। 20028 में हमलों से पहले राणा 2008 की शरद ऋतु में अपनी पत्नी के साथ दुबई गया था और वहाँ एक व्यक्ति से मिला था जो कथित तौर पर योजना के बारे में जानता था। एनआईए के दस्तावेजों के अनुसार, उस व्यक्ति ने राणा को भारत न जाने की सलाह दी थी क्योंकि वह आसन्न योजनाबद्ध हमले के बारे में जानता था। 

इसे भी पढ़ें: तहव्वुर राणा कहीं सुसाइड न कर ले? NIA ने सेल में सख्त किया पहरा

नाम न बताने की शर्त पर एक एनआईए अधिकारी ने कहा कि राणा से दुबई के इस सह-साजिशकर्ता के बारे में पूछा जा रहा है। एनडीटीवी ने अनाम एनआईए सूत्रों के हवाले से बताया कि हेडली ने ही राणा को दुबई जाकर इस सह-साजिशकर्ता से मिलने की व्यवस्था की थी। इससे पहले, हेडली ने योजनाबद्ध हमले के कारण राणा को भारत न जाने की चेतावनी भी दी थी, जिसकी पुष्टि दुबई के सह-साजिशकर्ता ने तब की जब राणा ने उससे मुलाकात की। 

इसे भी पढ़ें: अबू सलेम, क्रिश्चियन मिशेल, छोटा राजन और राणा का प्रत्यर्पण सफल, माल्या-नीरव मोदी का इंतजार

एनडीटीवी की रिपोर्ट में एनआईए के अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकवाद निरोधी एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि यह व्यक्ति कौन हो सकता है - पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का सहयोगी, पाकिस्तानी सेना का अधिकारी या पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह का नेता। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई के रहस्यमय व्यक्ति की पहचान को कुलीन आतंकवाद विरोधी नेटवर्क के भीतर भी छिपा कर रखा गया है, जिससे आतंकवाद विरोधी एजेंसी की साज़िश और बढ़ गई है। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों से जुड़े कई रहस्यों के बीच, जिसमें 166 लोग मारे गए थे।

प्रमुख खबरें

Operation Sindoor के बाद श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह, LG मनोज सिन्हा भी मौजूद, सैनिकों से की मुलाकात

Sewage Tank Explodes Video | तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में फैक्ट्री में सीवेज टैंक फटने से 20 घायल

Delhi Fire News: दिल्ली स्थित पीतमपुरा के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की बिल्डिंग धू धू कर जली, दो फ्लोर में लगी आग

Prabhasakshi NewsRoom: CJI बनते ही BR Gavai के समक्ष आया सबसे बड़ा मामला, President Of India ने 14 प्रश्नों के जरिये SC के एक फैसले पर उठाये सवाल