जयराम रमेश का आरोप, भाजपा जैसी ही राजनीति करती हैं TRS और AIMIM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2022

हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी नीत एआईएमआईएम वही राजनीति करती हैं जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करती है। रमेश पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विभाजनकारी राजनीति है, लेकिन तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का सामना करने की चुनौती भी है। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य फोकस भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर है। लेकिन तेलंगाना में, हमारे सामने एक और चुनौती है जिसका हमें सामना करना है, तेलंगाना में हमें भाजपा के समकक्ष टीआरएस से सामना करना है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केजरीवाल से पूछा, करेंसी नोटों पर बी आर आंबडेकर का चित्र क्यों नहीं?


उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)भी भाजपा और आरएसएस की जैसी ही राजनीति करती है। रमेश ने कहा कि वास्तव में एआईएमआईएम और टीआरएस दोनों ही भाजपा को ऑक्सीजन देती हैं और भाजपा बदले में उन दोनों (टीआरएस और एआईएमआईएम) को बूस्टर डोज देती है। उन्होंने कहा, इसलिए, तेलंगाना में हमारा उद्देश्य न सिर्फ भाजपा और आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति पर ध्यान केंद्रित करना है, बल्कि टीआरएस और एआईएमआईएम के राजनीतिक ध्रुवीकरण की प्रकृति पर भी ध्यान केंद्रित करना है। रमेश ने यह भी कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता संभव है जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कांग्रेस पार्टी के बिना भाजपा का कोई विकल्प संभव नहीं है। इसलिए, लोग अपने सपने देखने के लिए स्वतंत्र हैं। वे बिना कांग्रेस को शामिल किए विपक्ष का सपना देख सकते हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस और जेडीएस ने तेलंगाना प्रकरण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, 'ऑपरेशन लोटस' को बताया कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक


कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बृहस्पतिवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक करीब एक तिहाई यात्रा पूरी हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से पैदा हुई तीन समस्याओं से निपटने के लिए है। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती आर्थिक खाई, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक सत्तावाद से देश में समाज बिखर रहा है। राहुल गांधी नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिन के दिवाली विराम के बाद बृहस्पतिवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से फिर से शुरू हुई। 

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक