शाहरुख को धमकाने वाले वकील की मुश्किलें बढ़ीं, अदालत ने बढ़ाई रिमांड

By अभिनय आकाश | Nov 14, 2024

अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के एक वकील को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस ने  आरोपी वकील फैजान खान को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। वे छत्तीसगढ़ की एक अदालत से उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद उसे यहां ले आए। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को यहां बांद्रा की एक अदालत में पेश किया और मामले की जांच के लिए उसकी सात दिन की रिमांड मांगी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024 | प्रधानमंत्री मोदी की शिवाजी पार्क में चुनावी रैली, इन रास्तों से सफर करने वालों के लिए मुंबई पुलिस की यात्रा सलाह

आरोपी के वकील अमित मिश्रा और सुनील मिश्रा ने कहा कि कथित घटना से पहले फैज़ान खान का फोन चोरी हो गया था। उन्होंने तर्क दिया कि उनके संचार उपकरण से की गई धमकी भरी कॉल उनके खिलाफ एक साजिश थी क्योंकि उन्होंने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म 'अंजाम' में हिरण शिकार के संदर्भ में एक संवाद को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। बांद्रा पुलिस स्टेशन को 5 नवंबर को एक फोन आया, जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपये की मांग की। एक्टर का घर बांद्रा में स्थित है।

इसे भी पढ़ें: Anil Deshmukh पर बुरी तरह भड़क गये महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis! रिटायर जज कैलास चांदीवाल से जुड़ा है मामला

इसके बाद, तत्कालीन अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में कॉल करने वाले की पहचान फैजान खान के रूप में हुई और पता चला कि वह रायपुर का है। अपनी गिरफ्तारी से पहले फैजान खान ने पत्रकारों को बताया था कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और उसने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम