Karnataka में ‘ट्रबल इंजन’ भाजपा को मिलेंगी 40 सीटें: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2023

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी को 40 की संख्या से बहुत लगाव है, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी। राहुल गांधी ने कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए गए उस विज्ञापन का हवाला दिया जिसमें भाजपा सरकार में नौकरियों और तबादलों में घूस लेने का आरोप लगाते हुए एक ‘रेट कार्ड’ जारी किया गया है। यह विज्ञापन आज कर्नाटक के सभी प्रमुख अखबारों में छपा है।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence: अमित शाह ने रद्द किया कर्नाटक चुनाव प्रचार, स्थिति पर रख रहे पैनी नजर

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का ‘रेट कार्ड’। ‘ट्रबल इंजन’ भाजपा को 40 की संख्या से बहुत लगाव है। ऐसे में कर्नाटक की जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी।’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘रेट कार्ड’ के विज्ञापन को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये दरें हैं जिनके आधार पर भाजपा ने कर्नाटक में शासन को बेच दिया। यह भाजपा है जिसका डबल इंजन ‘डेल्ही झूठ’ और ‘बेंगलुरु लूट’ है।’’ कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में चेकिंग का दौर जारी, राहुल गांधी, शरद पवार के हेलीकॉप्टरों की हुई जांच

झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak नाराज

Gold-Silver Price| बीते 10 दिनों में सोने की कीमत 5000 रुपये कम हुई, चांदी में आई इतनी कमी

कविता में इलाज (व्यंग्य)