By नीरज कुमार दुबे | Feb 17, 2023
नमस्कार प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम पूर्वोत्तर लोक में आप सभी का स्वागत है। आज के कार्यक्रम में बात करेंगे अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति के होने वाले पहले दौरे की, असम में चल रही राजनीतिक गतिविधियों की, तीन राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया की और मिजोरम सरकार के बजट तथा समान नागरिक संहिता के खिलाफ पारित किये गये प्रस्ताव की। लेकिन सबसे पहले बात करते हैं अरुणाचल प्रदेश की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और 21 फरवरी को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद द्रौपदी मुर्मू की यह पहली अरुणाचल प्रदेश यात्रा होगी। विधानसभा के सचिव के. हाबुंग ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 21 फरवरी को राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी।
असम
असम से आई खबरों की बात करें तो एमवी गंगा विलाज पोत पड़ोसी देश बांग्लादेश से गुजरने के बाद शुक्रवार को असम पहुंच गया। इसे दुनिया का सबसे लंबा ‘रिवर क्रूज’ जहाज बताया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जहाज भारत-बांग्लादेश सीमा के पास धुबरी में ‘जीरो प्वाइंट’ को पार कर गया और यह एक मार्च तक राज्य के पूर्वी छोर डिब्रूगढ़ तक पहुंचने की अपनी यात्रा जारी रखेगा। एमवी गंगा विलाज असम में 13 दिनों की यात्रा करने वाला है और यह धुबरी, जोगीघोपा, पांडू (गुवाहाटी), काजीरंगा और माजुली से होते डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस आलीशान जहाज के भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश समेत 27 नदियों से होते हुए 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की योजना है। बयान में कहा गया है कि जहाज पहले ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की यात्रा कर चुका है। एमवी गंगा विलाज को 13 जनवरी को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी से हरी झंडी दिखाई थी। इसे भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व वाले समृद्ध ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने के मकसद से तैयार किया गया है।
इसके अलावा, असम के जोरहाट जिले में एक बाजार में लगी भीषण आग में 200 से अधिक दुकानें जल गईं। अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में गुरुवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, दमकल के वाहन अब भी कुछ-कुछ हिस्सों में लगी आग को बुझाने के काम में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए बाजार में 25 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और दुकान मालिक एवं कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे। उन्होंने कहा कि आग से क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर दुकानें किराने के सामान और कपड़ों की थीं।
इसके अलावा, असम के कांग्रेस विधायक नुरुल हुडा ने राज्य सरकार के तीन दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान को आखिरी दिन कुछ समय के लिए रोकने की कोशिश की। हम आपको बता दें कि इस अभियान में सरकार ने सोनितपुर जिले की करीब 1900 हेक्टेयर वन एवं नजूल की जमीन मुक्त कराई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रुपोहिहाट से विधायक हुडा ने बुढाचापोड़ी वन्य जीवन अभयारण्य के सीतलमारी इलाके में ‘कार्रवाई को अवैध’ बताकर कुछ समय के लिए रोक दिया, लेकिन बाद में दोबारा कार्रवाई शुरू की गई।
इसके अलावा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने कहा कि भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग असम में होने से संबंधित राज्य सरकार का दावा धार्मिक इतिहास को विकृत करने का प्रयास है। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष महेश पाठक ने संवाददाताओं से कहा कि असम सरकार ने राज्य में स्थित भीमाशंकर को देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बताते हुए अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के माध्यम से महाशिवरात्रि के अवसर पर असम में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का आह्वान भी किया गया है। पाठक ने दावा किया कि ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर महाराष्ट्र में है न कि असम में।
इसके अलावा, बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर टिप्पणी करते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने कहा है कि इससे ‘‘लोगों के निजी जीवन में तबाही’’ मची है और ऐसे मामलों में आरोपियों से हिरासत में पूछताछ की कोई जरूरत नहीं है। अदालत ने बाल विवाह के आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (पॉक्सो) और बलात्कार के आरोप जैसे कड़े कानून लगाने के लिए असम सरकार को फटकार भी लगाई और कहा कि ये ‘‘बिल्कुल विचित्र’’ आरोप हैं। अग्रिम जमानत और अंतरिम जमानत के लिए आरोपियों के एक समूह की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुमन श्याम ने सभी याचिकाकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से जमानत पर रिहा करने की अनुमति दी।
इसके अलावा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया को पूर्वोत्तर राज्य का नया राज्यपाल बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी। हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि जनसेवा में कटारिया के अनुभव से असम को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाब चंद कटारिया जी को असम का माननीय राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई।’’
मेघालय
मेघालय से आई खबरों की बात करें तो आपको बता दें कि राज्य कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारुढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है और ‘‘शिशु एवं मातृ मृत्यु दर सूचकांक के मामले में राज्य का प्रदर्शन बहुत खराब’’ है। चुनावी राज्य में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की मीडिया समन्वयक बबीता शर्मा ने कहा कि एनपीपी ने 2018 के चुनावी घोषणापत्र में मेघालय में महिलाओं को सशक्त करने का वादा किया था लेकिन ‘‘आंकड़े हमें कोई और ही कहानी बयां करते हैं’’।
इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मेघालय में चुनाव से पहले भाजपा ने एनपीपी से अपना गठबंधन तोड़ दिया ताकि वह सभी 60 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सके और मजबूत बनकर उभर सके। नॉर्थ तूरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा करते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के कारण, 2022-23 में घाटा 1849 करोड़ रुपये था।'' उन्होंने कहा कि यह मेघालय जैसे छोटे राज्य के लिए एक बड़ी राशि है। अमित शाह ने कहा कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय देश में सबसे धीमी गति से विकास कर रहा है।
इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा को अपनी ही सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा और गारो हिल्स में सत्तारुढ़ एनपीपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी। दक्षिण तुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुकरोह में हुई गोलीबारी की घटना पर तंज कसा और कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा भी असम से लगती है, लेकिन कोई भी वहां पांच लोगों को गोली मारने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि ममता बनर्जी उस राज्य की मुख्यमंत्री हैं।
इसके अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने और राज्य के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा किया गया है। भाजपा ने राज्य की सत्ता में आने पर कैंटीन के माध्यम से पांच रुपये में भोजन, बालिकाओं को स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क शिक्षा, कॉलेज में उच्च वरीयता पाने वाली बालिकाओं के लिए नि:शुल्क स्कूटर, बच्ची के जन्म पर 50,000 रुपये का सरकारी बांड और महिलाओं की एक पुलिस बटालियन शुरू करने का वादा किया है। घोषणापत्र में सभी आश्रित विधवाओं और अकेली माताओं को 24,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने, पीएम उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को दो नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर और 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा भी किया गया है।
मिजोरम
मिजोरम से आई खबरों की बात करें तो राज्य विधानसभा ने आम राय से देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के किसी कदम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। गृह मंत्री लालचामलियाना ने प्रस्ताव पेश किया जिसमें कहा गया कि, ‘‘यह सदन भारत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के किसी कदम या प्रस्ताव का विरोध करने का आम राय से संकल्प लेता है।’’ प्रस्ताव पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यूसीसी को यदि लागू किया गया तो देश बिखर जाएगा, क्योंकि यह धार्मिक या सामाजिक परंपराओं, प्रथागत कानूनों, संस्कृतियों और मिजो लोगों समेत धार्मिक अल्पसंख्यकों की परंपराओं को खत्म करने का एक प्रयास है।
इसके अलावा, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14,209.95 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में कोई नया कर जोड़ने या मौजूदा कर को बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है। मुख्यमंत्री ने चालू वर्ष (2022-23) के लिए 3,265.69 करोड़ रुपये की पूरक मांगें भी पेश कीं।
त्रिपुरा
त्रिपुरा से आई खबरों की बात करें तो राज्य विधानसभा की 60 सीटों के लिए गुरुवार को करीब 88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और चुनाव ‘‘कुल मिलाकर शांतिपूर्ण’’ रहा। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने बताया, ''विधानसभा चुनाव के लिए औसतन 87.63 प्रतिशत मतदान हुआ और गुरुवार रात साढ़े आठ या नौ बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।’’ उन्होंने बताया कि राज्य में पंजीकृत कुल 28.14 लाख मतदाताओं में से करीब 24.66 लाख ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नगालैंड
नगालैंड से आई खबरों की बात करें तो आपको बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नगालैंड के विकास पर ‘भाजपा के ऊंचे दावे’ ‘जमीनी हकीकत’ से बिल्कुल अलग हैं तथा यह पूर्वोत्तर राज्य अब भी व्यापक बेरोजगारी के अलावा अच्छी सड़कों, उचित बिजली, जलापूर्ति की कमी से जूझ रहा है। कांग्रेस की मीडिया संयोजक महिमा सिंह ने दावा किया कि एनडीपीपी के साथ मिलकर भाजपा सत्ता में चिपके रहने के लिए राज्य के लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाने की कोशिश कर रही है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेघालय और नगालैंड के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय और मंगलवार को नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा मेघालय का सर्वांगीण विकास करेगी और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाले शासन पर ध्यान केंद्रित करेगी। हमारे घोषणापत्र में राज्य के लिए हमारी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी नगालैंड के विकास पथ में और अधिक गति लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसका दृष्टिकोण पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट में परिलक्षित होता है।''
इसके अलावा, भाजपा ने पूर्वी नगालैंड के लिए एक विशेष पैकेज देने और राज्य में पार्टी के लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने पर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक विकास बोर्ड गठित करने का वादा किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी पार्टी के घोषणापत्र में कौशल विकास के अलावा बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की भी घोषणा की गई है। घोषणापत्र में कहा गया है, ‘‘हम ट्रांस-नगालैंड राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ काम करेंगे, ताकि विभिन्न जिलों में, खासकर पूर्वी नगालैंड से आसानी से पहुंचा जा सके।''