तृणमूल कांग्रेस ने की चुनाव के लिए सरकारी अनुदान की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2017

राज्यसभा में आज तृणमूल कांग्रेस की एक सदस्य ने राजनीतिक व्यवस्था में काले धन और कारपोरेट योगदान पर रोक लगाने के उद्देश्य से चुनाव के लिए सरकारी अनुदान दिए जाने की मांग की। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस की डोला बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के गठन के 18 साल हो गए हैं और गठन के बाद से ही उनकी पार्टी ने चुनाव सुधारों की तथा चुनाव के लिए सरकारी अनुदान दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए समयबद्ध तरीके से कदम उठाने चाहिए।

 

बजट में राजनीतिक दलों को नकद अनुदान दिए जाने के लिए 2000 रूपये की सीमा तय किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए डोला ने कहा कि ‘‘चुनाव बॉन्ड’’ शुरू करने से उद्योग जगत इसे खरीदेगा और राजनीतिक दलों को देगा। डोला ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए अनुदान लेने की ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार जो भी करती है, अल्पकाल के लिए करती है लेकिन हमें दीर्घकालिक समाधान चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार को चुनाव के लिए अनुदान देने की एक पारदर्शी व्यवस्था की जानी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?