By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2021
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आशीष बनर्जी को शुक्रवार को निर्विरोध रूप से पश्चिम बंगाल विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया। आशीष बनर्जी 2001 से लगातार विधायक हैं और पिछली सरकार में वह कृषि मंत्री थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामपुरहाट से विधायक आशीष की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक शानदार वक्ता हैं और सभी राजनीतिक दलों के लोग उनका सम्मान करते हैं।
इससे पहले विधानसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भाषण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक हंगामा करते हुए आसन के समक्ष आ गए और बाद में सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया।