पूरे घर को बदल डालूंगा वाला ट्राई एंड टेस्टेड फॉर्मूला हरियाणा में भी रहा HIT, धामी-पटेल के बाद अब सैनी इसका सटीक उदाहरण

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024

नब्बे के दशक का हिट विज्ञापन जब घर का एक बल्ब फ्यूज हो जाता है तो असरानी बल्ब खरीदने निकल पड़ते हैं। दुकानदार उनको बल्ब-ट्यूब बनाने वाली पॉपुलर ब्रांड कंपनी के बल्बों के टिकाऊपन के बारे में बताता है, तो जोश में आकर वह बोल उठते हैं- ‘पूरे घर के बदल डालूंगा!’ बीजेपी की तरफ से इसी तर्ज पर चुनाव से पहले सीएम और कैबिनेट को बदलने का कदम उठाया जाता रहा है। अक्सर से हिट भी साबित हुआ है। हरियाणा इसका एक और सफल उदाहरण बनकर सामने आया है। 2024 चुनाव से ठीक पहले सीएम पद पर नायाब सिंह सैनी की ताजपोशी हुई और खट्टर को केंद्र में बुला लिया गया। इसे एंटी इनकमबेंसी को पाटने की कवायद के तौर पर देखा गया। कमोबेश ऐसा ही प्रयोग बीजेपी की तरफ से उत्तराखंड और गुजरात में आजवाया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana में फिर बीजेपी आ रही है! कांग्रेस EC वाला गाना दोहरा रही है, एग्जिट पोल को रिजल्ट ने Exit कर दिया

गुजरात से दिल्ली तक

गुजरात में नरेंद्र मोदी की शैली थी कि वो विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का टिकट काट देते थे। सरकार में नियमित अंतराल पर बड़ा बदलाव करते थे। इससे वह लोकल एमएलए के खिलाफ या उनकी सरकार के खिलाफ उपजे एंटी इनकंबेंसी को पूरी तरह काउंटर कर देते थे। फिर राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखते ही कुछ इसी तरह का बदलाव दिल्ली के नगर निगम चुनाव में देखने को मिली। 

पटेल और धामी इसके सफल उदाहरण

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने वहां सीएम सहित पूरे कैबिनेट को ही बदल दिया था। चुनाव से कुछ महीने पहले ही विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को राज्य की कमान सौंपी गई। भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र पटेल के मंत्रिपरिषद में 24 नए सदस्यों को शामिल किया। इन नए मंत्रियों में 21 पहली बार के मंत्री थे। नतीजतन 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 156 सीटें जीत ली हैं। यह राज्य में किसी पार्टी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। 

इसे भी पढ़ें: Gurgaon Election Result: पटौदी में बिमला, सोहना में तेजपाल, बादशाहपुर से नरबीर, चारों सीटों पर भाजपा आगे

उत्तराखंड में भी रहा कारगर

उत्तराखंड के बीजेपी के शासन में पांच साल के दौरान तीन-तीन मुख्यमंत्री देखने को मिले।  2017 में सत्ता संभालने के बाद से दो मुख्यमंत्रियों को बदले जाने के बाद बीजेपी ने चुनाव से छह महीने पहले ही पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया। उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के चुनाव में पहली बार कोई भी पार्टी दोबारा सत्ता हासिल करने में कामयाब हो गई। वोटरों ने 2022 के चुनाव में कुल 70 में से 47 सीटें बीजेपी को थमा दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से भले ही चुनाव हार गए। लेकिन बीजेपी ने उन पर भरोसा कायम रखते हुए सीएम पद पर धामी की ही ताजपोशी की। 


प्रमुख खबरें

समाज में जाति का जहर फैला रही कांग्रेस, चुनावी नतीजों पर बोले PM Modi, झूठ की घुट्टी पर भारी पड़ी विकास की गारंटी

समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल, हरियाणा में BJP की जीत पर बोले राकेश टिकैत, देश गड्ढे में जाएगा

हरियाणा में BJP ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा शॉक, जम्मू-कश्मीर में INDIA अलायंस को बहुमत

जनता ने बता दिया हरियाणा के 3 ही लाल, चौथा नहीं, केजरीवाल का चेहरा और AAP का दांव सब फ्लॉप, सभी सीटों पर जमानत जब्त