By अंकित सिंह | Apr 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के स्पष्ट संदर्भ में, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति का पुनर्वितरण करना चाहती है, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणामों के रुझान भाजपा नेताओं के भाषणों से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो गरीबों को न केवल वर्तमान में मिल रहा राशन मिलेगा, बल्कि पौष्टिक खाद्य सामग्री भी दी जायेगी।
यादव ने अलीगढ़ और हाथरस के इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हालांकि चुनाव के रुझान बाद में आते हैं लेकिन अब आपने दिल्ली के लोगों (पीएम) और लखनऊ के लोगों (सीएम) का भाषण सुना होगा। चुनाव नतीजों के रुझान उन लोगों के भाषणों में दिख रहे हैं जो सत्ता से बाहर होने वाले हैं।'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बीजेपी की स्थिति खराब हो गई है।''
उन्होंने कहा कि जो बातें आ रही हैं और दूसरों पर थोपी जा रही हैं, वे दरअसल उनके (भाजपा के) मन की बात हैं।' हम उन्हें (भाजपा) बताना चाहते हैं कि अब संविधान के बारे में बात करने का समय आ गया है। हालांकि यादव ने नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का संदर्भ था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान "घुसपैठियों" को देने की योजना बना रही है "जिनके अधिक बच्चे हैं" और उन्होंने 2006 में अपने पूर्ववर्ती डॉ. मनमोहन सिंह के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला दावा मुसलमानों का है।