By नीरज कुमार दुबे | Jan 11, 2023
भारतीय सेना में शामिल होना हर युवा का सपना होता है। इस बार तो अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुई जिसको लेकर देश के युवाओं का जोश देखते ही बन रहा है। हम आपको बता दें कि इस साल तीनों सेनाओं को रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे। अग्निपथ की राह पर चलते हुए कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद अब अग्निवीरों के प्रशिक्षण का काम 1 जनवरी से देशभर में शुरू हो चुका है। सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के बारे में। यहां अग्निवीरों को कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पड़ रहा है। अधिकारियों और अग्निवीरों का कहना है कि यहां दुनिया का सबसे बेहतरीन सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित बख्तरबंद कोर केंद्र और स्कूल की बात करें तो यहां भी अग्निपथ कार्यक्रम के तहत अग्निवीरों को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, निशानेबाजी, सामान्य सैन्य ज्ञान, बुनियादी रणनीति में सामरिक कौशल, निहत्थे युद्ध लड़ना और हर परिस्थिति में कैसे अलर्ट रहना है यह सब सिखाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद अग्निवीरों को संबंधित ट्रेडों में अग्रिम सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद अग्निवीरों को युवा सैनिकों के रूप में शामिल किया जाएगा और वे देश की सेवा करने के लिए बख्तरबंद कोर के विभिन्न रेजिमेंटों में शामिल होंगे।