By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022
काहिरा। सूडान के शहर उम्मदुर्मान में एक यात्री बस की एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से मंगलवार सुबह टक्कर हो गई। घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस ने अचानक से सड़क से नीचे उतर गई और खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस के बयान के मुताबिक, घटना में 19 लोग जख्मी भी हुए हैं।
पुलिस ने कहा कि बस उत्तर दारफुर की प्रांतीय राजधानी फाशीर से खारतूम की ओर जा रही थी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उम्मदुर्मान के अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों को मुर्दा घर ले जाया गया।