By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019
म्यूनिख। रीयाल मैड्रिड का सत्र पूर्व लचर प्रदर्शन जारी रहा जब उसे यहां टोटेनहैम के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल हैरी केन ने 22वें मिनट में किया। रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूज ने मंगलवार को मैच के बाद जर्मन टीवी से कहा, ‘‘हम इस हार के हकदार थे। यह सही है कि हम अच्छी लय में नहीं हैं।’’
इसे भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच बंद, सबूतों का रहा अभाव
दिन के एक अन्य मैच में बार्यन म्यूनिख ने फेनेरबाक को 6-1 से हराया। चैंपियन्स लीग का उप विजेता टोटेनहैम बुधवार को होने वाले फाइनल में बायर्न म्यूनिख से खेलेगा।