By अभिनय आकाश | Aug 05, 2023
लाहौर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के पास लखपत जेल में शिफ्ट कर रही है। लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित घर से उनकी गिरफ्तारी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा हुई है। पांच साल तक वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया है। गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने अपनी बात रखने की कोशिश की और कहा कि किस तरह से उनसे जो तमाम सवाल किए गए थे। 35 सवाल के जवाब उन्होंने दिए। सबकुछ घोषित था। चुनाव आयोग के सामने फिर भी इस तरह से साजिश रची गई और पूरे मामले में फंसाया गया।
लंदन प्लान का जिक्र
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री ने दावा किया कि उनकी पार्टी अगले चुनावों में जीत हासिल करेगी क्योंकि सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा समर्थित शहबाज़ शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ की गई प्रतिशोधात्मक कार्रवाइयां केवल उनकी पार्टी के वोट बेस को बढ़ा रही थीं। मेरी गिरफ्तारी ‘लंदन प्लानिंग’ का हिस्सा है। इशारों में उन्होंने शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी आर्मी पर निशाना साधा।
पाकिस्तान के कई शहरों में जुटे समर्थक
इमरान खान के समर्थक जुटने लगे हैं। इमरान समर्थकों ने कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी शुरू किया है। उनके घर के आसपास काफी तादाद में समर्थक जुट गए हैं। हालांकि पीटीआई ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीटीआई ने कहा है कि इमरान खान जल्द रिहा होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनवा में समर्थकों ने हंगामा किया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हालात किस तरह के बनेंगे, ये बार-बार पीटीआई की तरफ से चेताया जाता था। इमरान खान भी कई मंचों पर ये धमकी देते हुए पाए गए थे कि गिरफ्तारी करने की भूल सरकार न करे। लेकिन सजा हुई है तो जाहिर सी बात है कि पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी और इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।