Top Dhabas of Delhi: दिल्ली के सबसे फेमस ढाबे, इनके आगे मुरथल ढाबा कुछ भी नहीं, जानें कहां पर स्थित है?

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 21, 2024

दिलवालों की दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं।  स्वाद चखने के लिए दिल्ली के लोग किसी भी जगह पर पहुंच जाते हैं।वहीं, सोनीपत के मुरथल स्थित ढाबे भी दिल्ली के लोगों को खासे पसंद हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं दिल्ली के बेहतरीन ढाबों के बारे में...

सफदरजंग एन्क्लेव स्थित राजिंद्र दा ढाबा

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में स्थित डीडीए मार्केट में फेमस राजिंद्र दा ढाबा है, यहां पर लोग नॉन वेज के व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस ढाबे की मखमली मछली, गौलौती कबाब, चिकन बुराह और सती किचन इनकी विशेषताएं हैं। बटन नान इतनी मखमली होती है कि मुंह में रखते ही घुल जाती है। यदि आप सफदरजंग एन्क्लेव जा रहे हो, तो एक बार यहां खाना जरुर ट्राई करें

कुंदन ढाबा, करोल बाग

करोल बाग में देव नगर के पदम सिंह रोड़ पर कुंदन ढाबा मौजूद है। इस ढाबे पर ग्राहकों की भीड़ जुटी रहती है। विशेषकर छुट्टी के दिन तो यहां लंबी लाइन लगी रहती है। छुट्टी वाले दिन तो काफी भीड़ होती है। यहां पर शाकाहारी और मांसाहारी दोनो ही प्रकार को भोजन परोसे जाते हैं। नॉन वैज में तंदूरी चिकन, बटर चिकन और कबाब बहुत फेमस है, वहीं वैज की बात करें तो दाल मखनी और राजमा चावला सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं। इसके साथ ही यहां अन्य व्यंजन काफी टेस्टी हैं जिसने पहली बार खाया है, वह बार-बार आने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

करोल बाग का प्रेम ढाबा

दिल्ली के करोल बाग में स्थित प्रेम ढाबा बेहद फेमस है। यह ढाबा न्यू रोहतक रोड पर ब्लॉक डी में है, यहां पर नॉन वेज और वेज व्यंजन परोसे जाते हैं। ग्राहकों को यहां की दाल मखनी भी बेहद प्रसिद्ध है। इसके साथ ही, शाही पनीर, कढ़ाई पनीर और पनीर बटर मसाला का भी स्वाद चख सकते हैं। अगर आप मांसाहारी के शौकीन हैं, तो यहां की चिकन करी, मटर करी आर्डर कर सकते हैं, जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

दिल्ली 6 की काके दी हट्टी

चांदनी चौक, दिल्ली 6 मे  काके दी हट्टी है सबसे ज्यादा फेमस है, यह देश कि सबसे बड़ी नॉन वेज परोसने वाला ढाबा है। बता दें कि काके दी हट्टी ढाबा करीब 4 जेनरेशन से लोगों को अपने व्यंजनों के टेस्ट को परोस चुका हैं। यहां की सबसे फेमस धुआंधार नान, आलू प्याज नान, पनीर नान के साथ ही अमृतसरी थाली भी सबसे बढ़िया है। अगर आपने यहां के जायके का स्वाद नहीं लिया है तो एक बार जरुर जाए

छतरपुर का अजीत खालसा ढाबा

 छतरपुर में स्थित अजीत ढाबा काफी फेमस है। दरअसल, यह ढाबा टिवोली गार्डन के ठीक सामने छतरपुर रोड पर है। बता दे कि, यह ढाबा करीब 40 सालों से चल रहा है, उतना ही इसका असाधारण व्यंजन है। ज्यादातर फूड ब्लॉगर मानते है कि दिल्ली के टॉप ढाबों की बात की जाए तो छतरपुर का अजीत खालसा ढाबा सबसे ऊंचे स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के राजनीतिक एंट्री से नाराज हैं साक्षी मलिक? सामने आई प्रतिक्रिया

Chhattisgarh के कोंडागांव जिले में छह आईईडी बरामद

Vinesh Phogat और बजरंग पूनिया ने छोड़ी अपनी नौकरी, साक्षी मलिक ने बताई पूरी सच्चाई

दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के विरोध में आप का भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन