Vinesh Phogat और बजरंग पूनिया ने छोड़ी अपनी नौकरी, साक्षी मलिक ने बताई पूरी सच्चाई

By Kusum | Sep 06, 2024

पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सोसल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगानट ने खुद इसकी जानकारी दी है। 


विनेश फोगाट ने एक्स पर लेटर का फोटो शेयर किया है। इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वंय को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेति हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के समक्ष अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे की सदैव आभारी रहूंगी।

 


पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। जिस कारण दोनों ने इस्तीफा दे रहे हैं। ये उनका निजी फैसला है। हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी है और मैंने हमेशा कुश्ती की भलाई के लिए सोचा है। 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti