By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2021
टोक्यो। टोक्यो 2020 अध्यक्ष सेको हाशिमोटो ने रविवार को ओलंपिक आयोजित करने के जज्बे की प्रशंसा की जिन्हें कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कराया गया। ओलंपिक के समापन समारोह से पहले उन्होंने यह बात कही। खिलाड़ियों में हालांकि ओलंपिक बबल के कारण कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले देखने को नहीं मिले लेकिन टोक्यो में पिछले हफ्ते रिकार्ड मामले सामने आये। लेकिन हाशिमोटो ने कहा कि खेलों से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का कोई संबंध नहीं है।
टोक्यो में शुक्रवार को 4,066 मामले सामने आये। ओलंपिक खेल समाप्त हो गये हैं तो आयोजकों को फैसला करना होगा कि पैरालंपिक के दौरान दर्शकों को अनुमति दी जाये या नहीं। हाशिमोटो ने कहा कि इसका फैसला सही समय पर किया जायेगा। पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे।