International Highlights: भारत के लिए खतरा बना चीन, पाकिस्तान में पेट्रोल से महंगी चीनी, पढ़िए अन्य प्रमुख घटनाओं के बारे में

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 06, 2021

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। चीन को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने तिब्बत के विवादित क्षेत्र में भारत के अरुणाचल प्रदेश के नजदीक करीब 100 घरों वाला एक गांव बना लिया है। वहीं दूसरी ओर मंहगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में चीनी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...


पेंटागन की रिपोर्ट होश उड़ाने वाली, भारत के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा चीन!


अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने चीन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें चीन के सैन्य मिशन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में बढ़ते प्रभाव से लेकर नए समय में शुरू की गई उसकी योजनाओं तक हर चीज के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसमें ताइवान संकट भारत-चीन सीमा तनाव के साथ-साथ पिछले साल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अलग-अलग अभ्यासों के पैटर्न पर डाटा भी दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन नहीं चाहता कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते बेहरत हो। इसलिए वो भारत को रोकना चाहता है।


महंगाई से हाल-बेहाल हुआ पाकिस्तान, पेट्रोल से ज्यादा महंगी बिक रही है चीनी


कर्ज की मार झेल रहे पाकिस्तान को अब मंहगाई की भी मार झेलनी पड़ रही है। आम जनता परेशान है कि कैसे इस मंहगाई के दौर पर अपना दाना-पानी चलाएं। एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में चीनी के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने आवश्यक चीजों के दामों को कम करने का आम जनता को आश्वासन दिया था लेकिन दामों में कमी के कोई भी आसार नज़र नहीं आ  रहे है। बता दें कि, अभी भी पाकिस्तान के कई शहरों में चीनी के दाम 150 रुपये प्रति किलोग्राम है वहीं पेट्रोल के दाम 138.30 रुपये प्रति लीटर है। पेशावर जो कि थोक बाजार के लिए जाना जाता है वहां, चीनी के दाम में 8 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।


ऐसा कोई सगा नहीं जिसे चीन ने ठगा नहीं, पाक के बाद अब बांग्लादेश भी चीनी रक्षा उत्पाद से हुआ परेशान


चीन द्वारा बनाए गए अधिकतर प्रोडक्ट्स को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं। चीन की पुरानी नीति है कि जिससे भी वो व्यापारिक दृृष्टिकोण के लिहाज से नजदीकियां बढ़ाता है उसे चूना जरूर लगा देता है। चाहे वो पाकिस्तान को बिना गारंटी वाले घटिया किस्म के ड्रोन देने की बात हो या फिर श्रीलंका को बैक्टिरीया वाला खाद थमा देने की। ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे ड्रैगन ने ठगा नहीं है। लेकिन ताजा मामला भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश से जुड़ा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले एक दशक में चीन से खरीदे गए युद्धपोतों और विमानों में कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं। चाहे वो चीन के एयर डिफेंस सिस्टम हो एयरक्राफ्ट हो या नेवल शिप हो सभी में कुछ न कुछ कमियां निकलकर आ रही हैं।


तख्तापलट की आशंका या खराब सेहत है वजह, पिछले 650 दिनों से जिनपिंग ने क्यों नहीं रखा देश से बाहर कदम?


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 21 महीने से देश से बाहर नहीं गए हैं। ग्लासगो वर्चुअल समिट में भी शामिल नहीं होने के लिए बहाना बनाया। शी जिनपिंग कहां हैं ये हर कोई जानना चाहता है। चीनी राष्ट्रपति के समिट में शामिल नहीं होने को लेकर बचकाना जवाब सामने आया कि उन्हें वीडियो लिंक नहीं मिला, हालांकि फिर चीन को सफाई भी देनी पड़ी। बाद में साफ हो गया कि वीडियो लिंक तो भेजा गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिनपिंग गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें चलने और बैठने में दिक्कत है। कहा जा रहा है कि मुल्क के कई अरबपति बिजनेसमैन के खिलाफ कार्रवाई की वजह से वो निशाने पर हैं।

प्रमुख खबरें

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर राजनीति शुरू, Akhilesh Yadav ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये हेल्दी वाली चीजें, नाश्ते में न करें इनका सेवन

Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा, तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड

विराट सिख समागम में बंदा सिंह के दसवें वंशज बाबा जतिन्दर पाल सिंह द्वारा सम्मान अर्पित