कुतुब मीनार में पूजा पर आज की सुनवाई पूरी, 9 जून को आएगा आदेश, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ

By अभिनय आकाश | May 24, 2022

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है। लेकिन अब कुतुबमीनार में हिंदू मंदिर होने के मुद्दे ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। ये इस वक्त का वो विवादित मुद्दा है जिसका शोर इन दिनों न केवल सियासत को गर्म कर रहा है बल्कि आम लोगों की जिंदगी और सोच में भी हलचल पैदा कर रहा है। कुतुब मीनार मामले पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में दोनों पक्षों की दलील के बीच मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है। 9 जून को कुतुब मीनार मसले पर कोर्ट का आदेश आएगा। इससे पहले भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अपनी दलीलों में कहा है कि कुतुब मीनार में धार्मिक गतिविधि नहीं हो सकती क्योंकि वो स्मारक है। वहीं हिंदू पक्ष की तरफ से हरिशंकर जैन ने कहा कि उनके पास 27 मंदिर को तोड़ वहां कुव्वत इस्लाम मस्जिद बनाए जाने के पुख्ता सबूत हैं। इसलिए वहां उनको पूजा की इजाजत दी जाए। 

इसे भी पढ़ें: क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई और मूर्तियों की आइकोनोग्राफी होगी? जानिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने क्या कहा

बिना पूजा 800 साल निकाल दिए तो फिर आज क्यों?

 कुतुब मीनार विवाद पर याचिकाकर्ता से कोर्ट से सवाल करते हुए पूछा, बिना पूजा 800 साल निकाल दिए तो फिर आज इसकी मांग क्यों हो रही है? कोर्ट ने ये भी पूछा कि, पूजा का अधिकार हमें कैसे मिला है? क्या ये मौलिक या संवैधानिक अधिकार है? 

प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवता लुप्त नहीं होते

 याचिकाकर्ताओं ने साकेत कोर्ट को बताया कि कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद मंदिर परिसर के स्थान पर बनाई गई थी। हरिशंकर जैन ने कहा कि भगवान हमेशा भगवान रहते हैं और मंदिर हमेशा मंदिर रहता है। इसके अलावा ये भी कहा कि पूजा के अधिकार से किसी कानून का उल्लंघन नहीं होता है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवता लुप्त नहीं होते हैं।  

इसे भी पढ़ें: कुतुबुद्दीन ऐबक ने नहीं, राजा विक्रमादित्य ने कराया था कुतुबमीनार का निर्माण? किया जाता था सूर्य का अध्ययन

एएसआई की दलील 

एएसआई के वकील ने ये भी कहा कि 1914 में परिसर को नियंत्रण में लिया था और जब परिसर हमारे नियंत्रण में आया तब पूजा नहीं होती थी। एएसआई की तरफ से कहा गया है कि निचील अदालत का फैसला बिल्कुल ठीक था इसमें कोई बदलाव की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, पूजा की मांग वाली याचिका खारिज की जाए।

 

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?