Maharashtra-Jharkhand Election Dates: आज चुनाव आयोग करेगा महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान

By रितिका कमठान | Oct 15, 2024

चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है। चुनाव की तारीख को का ऐलान होने के साथ ही महाराष्ट्र झारखंड में चुनावी बिगुल बज जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करेगा जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीखों का एलान होगा। एक वार्ता में चुनाव और चुनाव नतीजे आने की तारीख का ऐलान होगा।

 

दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्माया

इस समय दोनों ही राज्यों में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावी राज्यों के अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है। एकनाथ शिंदे ने पुरानी शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इस सरकार में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

Bahraich Violence | चार महीने पहले हुई थी बहराइच हिंसा के शिकार राम गोपाल मिश्रा की शादी, अंतिम संस्कार में मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, इलाके में इंटरनेट बंद

Bhaum Pradosh Vrat: भौम प्रदोष व्रत रखने से पापों से मिलती है मुक्ति

मलेरिया से भी गंभीर है डेंगू का दंश

Jammu-Kashmir: LG Sinha ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार को 16 अक्टूबर को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया