Maharashtra-Jharkhand Election Dates: आज चुनाव आयोग करेगा महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान

By रितिका कमठान | Oct 15, 2024

चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने वाला है। चुनाव की तारीख को का ऐलान होने के साथ ही महाराष्ट्र झारखंड में चुनावी बिगुल बज जाएगा। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करेगा जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड के लिए चुनाव की तारीखों का एलान होगा। एक वार्ता में चुनाव और चुनाव नतीजे आने की तारीख का ऐलान होगा।

 

दोनों राज्यों में राजनीतिक माहौल गर्माया

इस समय दोनों ही राज्यों में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावी राज्यों के अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली एकनाथ शिंदे की सरकार है। एकनाथ शिंदे ने पुरानी शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाई। इस सरकार में अजित पवार की एनसीपी भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत

Gangster Lawrence Bishnoi Interview मामले में भगवंत मान सरकार ने लिए बड़ा एक्शन, अब DSP पर गिरी गाज

इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए

Delhi Fog: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, सड़क पर गाड़ियां चलाने के लिए इस्तेमाल हुई इमरजेंसी लाइट