By अनन्या मिश्रा | Mar 25, 2025
बेसन और गुलाब जल उबटन
फेस पर बेसन और गुलाब जल के उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उबटन को बनाना काफी आसान है। साथ ही इससे चेहरा भी साफ लगेगा। अक्सर हम घर में इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में हम सभी इसी उबटन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं शादी में भी दुल्हन के चेहरे पर भी हल्दी की जगह उबटन लगाया जाता है।
ऐसे बनाएं उबटन
इस उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लेना है।
अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें।
फिर थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिक्स करें।
इस उबटन को चेहरे पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करें।
अब पानी से चेहरा धो लें।
इससे चेहरा साफ लगेगा और रंग भी साफ हो जाएगा।
पपीता और दूध उबटन
बहुत सारे लोग चेहरे पर फ्रूट फेशियल या फेस पैक लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता है और आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा साफ सुथरा रहेगा।
इस तरह करें इस्तेमाल
सबसे पहले आधा पका हुआ पपीता लेना है।
फिर इसको कटोरी में अच्छे से मैश करें और इसमें 1 चम्मच दूध और शहद डालें।
अब इसको फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें।
इसके बाद फेस वॉश कर लें।
इसको अप्लाई करने से त्वचा हाइड्रेट रहेगी और चेहरे की चमक भी बरकरार रहेगी।
बता दें कि इन उबटन के इस्तेमाल से स्किन इंस्टेंट ग्लो करती है और यह आपकी स्किन को नेचुरल निखारने में भी मदद करेंगे। आप सप्ताह में 2-3 बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।