Face Ubtan: स्किन को बेदाग निखार देने के लिए घर पर बनाए ये उबटन, चांद सा चमकेगा चेहरा

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 25, 2025

Face Ubtan: स्किन को बेदाग निखार देने के लिए घर पर बनाए ये उबटन, चांद सा चमकेगा चेहरा
जब भी हम सभी को किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए इंस्टेंट ग्लो चाहिए होता है। इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए अक्सर हम मार्केट में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन इससे भी फेस पर ग्लो नहीं आता है। ऐसे में आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आप घर पर रखी चीजों से उबटन बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस उबटन के इस्तेमाल से फेस पर ग्लो आ सकता है। साथ ही इससे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह के उबटन को लगा सकते हैं।


बेसन और गुलाब जल उबटन

फेस पर बेसन और गुलाब जल के उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उबटन को बनाना काफी आसान है। साथ ही इससे चेहरा भी साफ लगेगा। अक्सर हम घर में इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर में हम सभी इसी उबटन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं शादी में भी दुल्हन के चेहरे पर भी हल्दी की जगह उबटन लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Orange Peel Scrub: स्किन पर स्क्रब के इस्तेमाल से हो सकते हैं ये नुकसान, ग्लो की जगह चेहरे को मिलेगा पिगमेंटेशन का गिफ्ट


ऐसे बनाएं उबटन

इस उबटन को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन लेना है।

अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें।

फिर थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिक्स करें।

इस उबटन को चेहरे पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करें।

अब पानी से चेहरा धो लें।

इससे चेहरा साफ लगेगा और रंग भी साफ हो जाएगा।


पपीता और दूध उबटन

बहुत सारे लोग चेहरे पर फ्रूट फेशियल या फेस पैक लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं होता है और आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा साफ सुथरा रहेगा।


इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे पहले आधा पका हुआ पपीता लेना है।

फिर इसको कटोरी में अच्छे से मैश करें और इसमें 1 चम्मच दूध और शहद डालें।

अब इसको फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें।

इसके बाद फेस वॉश कर लें।

इसको अप्लाई करने से त्वचा हाइड्रेट रहेगी और चेहरे की चमक भी बरकरार रहेगी।


बता दें कि इन उबटन के इस्तेमाल से स्किन इंस्टेंट ग्लो करती है और यह आपकी स्किन को नेचुरल निखारने में भी मदद करेंगे। आप सप्ताह में 2-3 बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Disha Patani का लीक हुआ डिनर डेट वीडियो वायरल, नेटिज़ेंस ने इसे पीआर स्टंट बताया | Viral Video Watch

जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, न्यायमूर्ति सीडी सिंह को भी किया गया स्थानांतरित

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दी खुशखबरी, 2% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

नाम नहीं काम में बहादुरी होना चाहिए, स्टालिन पर विजय ने साधा निशाना, बीजेपी से पूछा- क्या आपको तमिलनाडु से एलर्जी है?