Saree Jacket: स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी के साथ कैरी करें जैकेट, हर कोई करेगा तारीफ

By अनन्या मिश्रा | Aug 23, 2024

हम सभी को हर मौके पर साड़ियां पहनना बेहद पसंद होता है। जिसके लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन की साड़ी को खरीदते हैं और उनको पहनते हैं। बहुत सी महिलाएं साड़ी लुक को बदलने के लिए अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज और ब्लाउज डिजाइन भी बदलते रहते हैं। हालांकि मार्केट में आपको यह सारी चीजें रेडीमेड मिल जाएंगी।

 

लेकिन क्या आपने कभी साड़ी के साथ जैकेट कैरी किया है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जैकेट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Care: झड़ते बालों की समस्या से हैं परेशान तो यूज में लाएं ये हेयर ऑयल, सिर्फ 3 दिन में दिखेगा असर


एम्ब्राइजरी वर्क वाली जैकेट

आप साड़ी के साथ सेम कलर वाली जैकेट पहन सकती हैं। इसके लिए आपको अलग से फैब्रिक लेना होगा। आप चाहें तो जैकेट में जगह-जगह पर मोती भी लगवा सकती हैं। इसे आपको ब्लाउज के ऊपर पहनना होता है। यदि आप थोड़ा लॉन्ग जैकेट बनवाएंगी, तो यह पहनने में काफी अच्छी लगेगी।


गोटा वर्क वाली जैकेट

आप सीक्वेंस और गोटा वर्क वाली जैकेट को भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की जैकेट पहनने के साथ ही आपको पार्टी स्टाइल लुक मिल जाता है। इस तरह की जैकेट को आप साड़ी के साथ पहनकर शादी या पार्टी में भी जा सकती हैं। इससे आपको बढ़िया लुक मिलेगा। हालांकि आपको मार्केट से कपड़ा लेकर इस तरह की जैकेट तैयार करवानी पड़ेगी।


कॉलर डिजाइन वाली जैकेट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ कॉलर डिजाइन वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं। आपको कोट स्टाइल जैकेट बनानी होगी। साड़ी के साथ इस तरह की जैकेट काफी स्टाइलिश लगती हैं और आपके पूरे लुक को बदल देती है। आप चाहें तो साड़ी के मैचिंग फैब्रिक से इस तरह की जैकेट तैयार करा सकती हैं। साथ ही इस तरह की जैकेट में आप अलग से एक्सेसरीज या बटन लगा सकती हैं।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी