मतदाताओं को सशक्त बनाने के लिए भय का माहौल दूर होना चाहिए: जगदीप धनखड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मतदाताओं को सशक्त बनाने, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और भय का माहौल को दूर करने के लिए सभी तरह के प्रयास करने का आह्वान किया। धनखड़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक संदेश में कहा कि राज्य तभी उन्नति कर सकता है जब लोकतंत्र फले फूले। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तटस्थता का अभाव गलत होगा, जिसके परिणाम सामने होंगे। राज्यपाल ने ममता बनर्जी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और सूचित बनाने के लिए सभी प्रयास करें।’’ 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है जिस दिन चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। धनखड़ ने यह भी कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन और पुलिस को ‘‘राजनीतिक रूप से तटस्थ’’ होना चाहिए। धनखड़ ने रविवार को लोगों से राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का गणतंत्र दिवस पर शपथ लेने का आग्रह किया था। 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुनाव इस वर्ष अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार