हैकिंग से बचने के लिए आज ही अपने WhatsApp की इन सेटिंग को करें ऑन

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 30, 2024

मेटा स्वामित्व वाट्सएप के मैसेजिंग चैट एप है। आज के समय में WhatsApp का प्रयोग सभी करते हैं। बैंके से लेकर पर्सनल तक सभी प्रकार की जानकारी WhatsApp  पर शेयर करते हैं। लेकिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाने वाले हैकर्स, फोन को हैक करने के बाद आपकी सारी जानकारी ठगों को मिल जाएगी और इसके साथ ही हैकर्स आपका बैंक का सारा पैसा खा जाएंगे। इन सबसे बचने के लिए बस आपको वाट्सएप की इन सेटिंग्स को ऑन करना जरुरी है। 

इन सेटिंग्स को ऑन करे


इसके लिए आपको WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग बहुत जरुरी है और पिन का भी सेटअप करना होगा। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सिम स्वैप करने के बाद भी आप व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा। इस सेटिंग को ओपन करने के लिए Whatsapp की सेटिंग में जाएं और Account पर टैप करें। इसके बाद टू स्टेप वेरिफेकिशन पर टैप करके इसे ऑन करें। फिर आप 6 अंकों का एक पिन सेट करें और इसे याद कर लें। इसके अलावा अपनी ई-मेल भी डालें और सेव कर दें। इस सेंटिग के बाद आपके अलावा कोई WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: SRH ने कर दिया साफ, पैट कमिंस सहित इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, अब पर्स में बचेंगे सिर्फ 45 करोड़

इजरायली हमले से लेबनान में भारी तबाही, अब तक इतने की मौत

POTUS Part 8 | सिर्फ 5 दिन बाकी, ये मामला बन गया सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा | Teh Tak

POTUS Part 7 | अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कौन है ड्रैगन की पहली पसंद | Teh Tak