हैकिंग से बचने के लिए आज ही अपने WhatsApp की इन सेटिंग को करें ऑन

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 30, 2024

मेटा स्वामित्व वाट्सएप के मैसेजिंग चैट एप है। आज के समय में WhatsApp का प्रयोग सभी करते हैं। बैंके से लेकर पर्सनल तक सभी प्रकार की जानकारी WhatsApp  पर शेयर करते हैं। लेकिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाने वाले हैकर्स, फोन को हैक करने के बाद आपकी सारी जानकारी ठगों को मिल जाएगी और इसके साथ ही हैकर्स आपका बैंक का सारा पैसा खा जाएंगे। इन सबसे बचने के लिए बस आपको वाट्सएप की इन सेटिंग्स को ऑन करना जरुरी है। 

इन सेटिंग्स को ऑन करे


इसके लिए आपको WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग बहुत जरुरी है और पिन का भी सेटअप करना होगा। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सिम स्वैप करने के बाद भी आप व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा। इस सेटिंग को ओपन करने के लिए Whatsapp की सेटिंग में जाएं और Account पर टैप करें। इसके बाद टू स्टेप वेरिफेकिशन पर टैप करके इसे ऑन करें। फिर आप 6 अंकों का एक पिन सेट करें और इसे याद कर लें। इसके अलावा अपनी ई-मेल भी डालें और सेव कर दें। इस सेंटिग के बाद आपके अलावा कोई WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा। 

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में बसों के किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, BJP बोली- यह कांग्रेस का खटा खट लूट मॉडल

IND vs AUS:टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को आखिरी बार खेलते देख लिया; सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री यही मानते हैं

लाडकी बहिन योजना के फर्जी लाभार्थियों के संबंध में जांच की जाएगी : Aditi Tatkare

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर