टीएमसी-वाम दल नहीं कर पाए बंगाल का विकास, भाजपा को मिलना चाहिए मौका: श्राबंती चटर्जी

By अंकित सिंह | Mar 04, 2021

कोलकाता। जानी मानी बांग्ला फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी सोमवार को भाजपा में शामिल हुईं थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका भाजपा में स्वागत किया गया था। घोष ने कहा था कि हम श्राबंती चटर्जी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के लोग आज भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने कहा कि 34 साल तक बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने और 10 साल तक TMC ने शासन किया। जितना विकास बंगाल में होना चाहिए था उतना विकास नहीं हुआ है। मैं चाहती हूं कि हमारे सोनार बांग्ला का विकास होना चाहिए। इसके लिए मैं चाहती हूं कि भाजपा को एक मौका न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बंगाल की इस अभिनेत्री ने कहा कि मझे TMC से कभी कोई ऑफर नहीं आया। हां मैं दीदी(ममता बनर्जी) का सम्मान करती हूं। दीदी के साथ मैं एक मंच पर भी रही हूं। उनके साथ प्रचार में भी गई हूं। लेकिन मुझे BJP की विचारधारा प्रभावित करती है। PM मोदी जी का विजन मुझे बहुत प्रभावित करता है। 

प्रमुख खबरें

झारखंड में ‘अबुआ सरकार’ की नयी पारी बृहस्पतिवार से शुरू होगी: Hemant Soren

सर्दियों में बार-बार एक्ने-पिंपल कर रहे हैं परेशान तो ऐसे पाएं छुटकारा

ISKCON ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के लिए ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व’ सुनिश्चित करने का आग्रह किया

12 दिसंबर को OnePlus Ace 5 होगा लॉन्च, 16GB रैम और 6500mAh बैटरी मिलेगी