झारखंड में ‘अबुआ सरकार’ की नयी पारी बृहस्पतिवार से शुरू होगी: Hemant Soren

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2024

रामगढ़ (झारखंड) । झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बृहस्पतिवार से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी। राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले सोरेन अपनी पत्नी कल्पना के साथ अपने दादा सोबरन सोरेन को उनकी 67वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ जिले में अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने हर साल इस स्थान पर आता हूं।’’


सोरेन ने अपने गांव वालों को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले अपनी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। नेमरा के लुकैयाटांड में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के गठन का काम जारी है। सोरेन ने ग्रामीणों से कहा, ‘‘कल से ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) की नयी पारी शुरू होगी। शपथग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को होना है। मैं आप सभी को इस समारोह में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी ने अबुआ सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए बहुत मेहनत की है।’’


झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार हेमंत के दादा सोबरन की साहूकारों ने उस समय हत्या कर दी थी जब झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन 15 वर्ष के थे। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में बंगाल सीमा के निकट घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच स्थित नेमरा शिबू सोरेन का जन्मस्थल भी है। हेमंत सोरेन के झामुमो-नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 विधानसभा सीट में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट ही मिल सकीं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा