West Bengal में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2024

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में 49 वर्षीय तृणमूल कांग्रेस नेता (टीएमसी) की जमीन विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि टीएमसी नेता की पहचान बिजन दास के रूप में की गई है। बिजन दास पर यह हमला तब हुआ जब वह पार्टी के एक सहयोगी के घर गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुमा एक पंचायत के उप मुखिया दास को नजदीक से दो बार गोली मारी गई, एक गोली उनके सिर में लगी और दूसरी उनके बाएं कान को पार कर गई।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, उन्हें बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी फरार है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, बिजन की मृत्यु पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, उन्होंने छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और तब से पार्टी के साथ थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

विकसित महाराष्ट्र का लक्ष्य हासिल करने के लिए बुनियादी ढांचे और कृषि को प्राथमिकता: अजित पवार

रिश्वतखोरी के आरोपी सत्र अदालत के न्यायाधीश को नहीं मिली अग्रिम जमानत

उत्तराखंड : मसूरी के स्कूल में तरणताल में डूबने से दिल्ली के एक छात्र की मौत

मैं कभी हार नहीं मानता... IPL 2025 से पहले हार्दिक पंड्या को उम्मीद MI के फैंस का मिलेगा प्यार