जल्दबाजी में पारित किए जा रहे विधेयकों पर TMC सांसद का तंज, कहा-क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने संसद सत्र के दौरान जल्दबाजी में पारित किए जा रहे विधेयकों को लेकर बुधवार को सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या हम पिज्जा पहुंचा रहे हैं या फिर विधेयक पारित कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने मंगलवार को कहा था कि जिस तरीके से विधेयक पारित हो रहे हैं वह ‘‘संसद का मजाक’’ बनाना है और सरकार द्वारा विपक्ष की ‘‘आवाज दबाना’’ है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद विधेयकों की जांच- परख करता है। यह चार्ट इस सत्र को ध्वस्त किए जाने का वर्णन करता है।

 

क्या हम पिज्जा आपूर्ति कर रहे हैं या विधेयक पारित कर रहे हैं?’’ ओ’ ब्रायन ने एक चार्ट भी पेश किया जिसमें दिखाया गया है कि 2004-2009 के दौरान संसद के कुल 60 फीसदी विधेयकों की जांच- परख हुई, 2009-2014 के दौरान यह 71 फीसदी हो गई लेकिन 2014- 2019 के दौरान यह आंकड़ा घटकर 26 फीसदी रह गया।  उन्होंने दावा किया कि वर्तमान लोकसभा में 18 विधेयक पारित हुए और केवल एक की जांच- परख हुई जिससे यह आंकड़ा घटकर पांच फीसदी रह गया।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार