तीरथ सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

By अनुराग गुप्ता | Mar 10, 2021

देहरादून। भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। 

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाइयां। उनके पास वृहद प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

विधायक दल का नेता  चुने जाने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि वह मिलजुल कर और सबको साथ लेकर काम करेंगे। यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने नयी जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ