Plank Position में होल्ड करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो

By मिताली जैन | Aug 13, 2023

आज के समय में खुद को फिट रखने और अपनी बॉडी का स्टेमिना बनाए रखने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। इसमें वर्कआउट करना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे आप अपनी बॉडी को बेहतर शेप दे पाते हैं। वर्कआउट करते समय बॉडी के अलग-अलग हिस्सों को ध्यान में रखकर एक्सरसाइज की जाती है। वहीं अगर कोर को स्ट्रॉन्ग करने की बात हो तो ऐसे में प्लैंक करना काफी अच्छा माना जाता है। प्लैंक करते हुए उसे होल्ड करना थोड़ा कठिन हो सकता है, लेकिन आप कुछ टिप्स अपनाकर बेहतर तरीके से होल्ड कर सकते हैं-


करें वार्मअप 

प्लैंक एक्सरसाइज करने से पहले वार्मअप करना जरूरी होता है। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके कोर व अन्य मसल्स वार्मअप होती है। वास्तव में, इससे आपका शरीर प्लैंक करने के लिए तैयार होता है। ऐसे में बाद में प्लैंक करते हुए होल्ड करना अधिक आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इन बातों का रखें खास ख्याल, मां और बच्चा दोनों रहेंगे सेफ

धीरे-धीरे बढ़ाएं समय 

प्लैंक करते हुए 10 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक होल्ड किया जा सकता है। कुछ लोग एक मिनट तक भी प्लैंक पोजिशन में होल्ड करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि एकदम से ऐसा कर पाना संभव नहीं है। अगर आप बिगनर हैं तो शुरुआत में समय कम रखें। इसके बाद आप धीरे-धीरे समय बढ़ाते जाएं। अगर आप नियमित रूप से प्लैंक करते हैं तो इससे आपको अपना समय बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।


बॉडी एलाइनमेंट का रखें ध्यान

कई बार ऐसा होता है कि हम प्लैंक तो करते हैं लेकिन उसे होल्ड करते समय अपने बॉडी एलाइनमेंट पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे प्लैंक करने का कोई लाभ नहीं होता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप अपने शरीर को सिर से लेकर पैर तक एक ही सीध में हो। अपने हिप्स को ढीला छोड़ने या उन्हें बहुत ऊंचा उठाने से बचें।  


सांसों को ना रोकें

यह भी एक छोटा सा टिप है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकता है। कई बार जब हम प्लैंक करते हैं तो उस दौरान अपनी सांसों को भी होल्ड कर लेते हैं। लेकिन आपको सामान्य रूप से सांस लेते रहना चाहिए। इससे आपकी मसल्स को आवश्यक ऑक्सीजन मिलती रहती है। अपनी सांस रोककर रखने से शरीर में बेवजह का तनाव और थकान हो सकती है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है