By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2019
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की वीडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं।
अंपायर मराइस इरासमस के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था। पेन ने कहा कि तीसरे अंपायर अलीम डार ने वीडिया समीक्षा के बाद पहले के ‘नाट आउट’ के फैसले को पलट दिया जिससे वह नाराज थे।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल का विश्व कप सपना टूटा, गोल मशीन सुनील छेत्री का जलवा जारी
इससे पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गये और 79 रन बनाकर आउट हो गयी। उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय है।