By रेनू तिवारी | Feb 28, 2020
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म मार्च में रिलीज होगी। बागी 3 के रिलीज से पहले ही टाइगर श्रॉफ की एक और धमाकेदार फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। टाइगर श्रॉफ का अगला धमाका फिल्म 'हीरोपंती 2 (Heropanti 2)' है। इसके पहले पार्ट में भी टाइगर श्रॉफ ही नजर आये थे। अह इस फिल्म का दूसरा पार्ट सीरीज होने जा रहा है।
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गयी है। फिल्म 16 जुलाइ 2021 को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ हाथ में गन लिए हुए फॉर्मल लुक में खड़े हैं। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके अपनी नयी फिल्म की जानकारी अपने फैंस को दी है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे और फिल्म का निर्देशन अहमद खान करेंगे।