टाइगर श्रॉफ से निवेदन है एक्शन के साथ थोड़ी एक्टिंग भी सीख लें, जानें कैसी है बागी 3

By रेनू तिवारी | Mar 06, 2020

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी जोड़ी एक बार फिर लौट आयी हैं। टाइगर-श्रद्धा की ये जोड़ी जोरदार एक्शन के साथ लौटी हैं। इस बार टाइगर श्रॉफ मुंबई के छोटे-मोटे डॉन के साथ नहीं बल्कि सरिया में आतंकियों के खिलाफ अकेले लड़ते नजर आने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) रिलीज हो चुकी है। 3 मिनट 41 सेकेंड का ये ट्रेलर एक्शन और डायलॉग से भरपूर हैं। आइये आपको बतातें हैं बागी 3 कैसी है- 

इसे भी पढ़ें: 'तख्त' पर खुल कर बोले विकी कौशल, जानें क्या कहना है रणवीर के बारे में!

कहानी और डायलॉग

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) का पहला डायलॉग है कि 'लोग रिश्तों में हदें पार करते हैं, मेरा एक ऐसा रिश्ता था जिसके लिए मैंने सरहदें पार कर दी। इस डायलॉग से फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिर कहानी फ्लैशबैक में चली जाती हैं जहां टाइगर श्रॉफ का एक भाई (रितेश देशमुख) होता हैं जिसे टाइगर बहुत प्यार करते हैं। इसी भाई के रिश्ते के लिए वह सभी हदों के साथ-साथ सरहदें भी पार करता हैं। भाई की जरा सी भी तकलीफ टाइगर से देखी नहीं जाती। किसी के दुख पहुंचाने पर भाई ने अगर टाइगर को आवाज लगाई तो टाइगर उसे छोड़ता नहीं हैं। 

 

भाई को तकलीफ देने वाले के सामने भी टाइगर डायलॉग मारने से नहीं चूकते.. टाइगर डायलॉग मारते हैं कि 'मुझ पर आती हैं तो मैं छोड़ देता हूं लेकिन मेरे भाई पर आती है तो मैं फोड़ देता हूं'। फिल्म में आगे दिखाते हैं कि रितेश देशमुख पुलिस में हैं, अपनी शादी होती है अंकिता लोखंडे से। फिल्म में अंकिता ने रितेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है। फिल्म में रितेश को किसी कारण सीरिया जाना पड़ता हैं लेकिन सीरिया में टाइगर के भाई (रितेश देशमुख) को पकड़ लिया जाता हैं। अपने भाई को बचाने के लिए टाइगर वहां पहुंच जाते हैं और डायलॉग मारते हैं कि 'मेरे भाई को कुछ हुआ तो तुम्हारें देश को इस दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा। फिर सीरिया के सभी आतंकी अकेले टाइगर श्रॉफ से लड़ते हैं। अब आगे क्या होता है ये नहीं बताउंगी आप अंदाजा लगा लेना कि जब एक लड़का अपने भाई के प्यार में किसी देश को खत्म करने की ताकत रखता है तो मुझे लगता है टाइगर को आर्मी ज्वाइन कर लेनी चाहिए... 

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के फोन वॉलपेपर पर है ये किसकी तस्वीर? अंगूठे से छिपाया प्यार का चेहरा

बॉलीवुड अंदाज में हॉलीवुड एक्शन

फिल्म में हॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए काफी एक्शन सील डाले गये हैं। यहां तक की आप कह सकते हैं कि फिल्म बागी 3 के 75 प्रतिशत हिस्से में आपको एक्शन देखने के लिए मिलेगा। हिन्दी में एक कहावत है कि कौआ चला हंस की चाल और अपनी चाल भी भूल गया। बागी 3 के साथ भी ऐसा ही हुआ है हॉलीवुड जैसा एक्शन डालने के चक्कर में फिल्म में भगवान के चमत्कार वाले सीन डाल दिए गये हैं। फिल्म में डाले गये एक्शन सीन एकदम नकली लग रहे हैं। बची कुची कसर टाइगर श्रॉफ के हेलिकॉप्टरों के साथ लड़ाई वाला सीन पूरी कर देता है। फिल्म दो देखने के बाद ऐसा लगता है कि पता नहीं सिनेमाघर से क्या देखकर निकले हैं। भाई किसने कहा है कि फिल्म में नकली एक्शन डालों। अरे हॉलीवुड वाली सोच अभी बॉवीवुड में नहीं आयी हैं। जब तक करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनाते रहेंगे तब तक तो बिलकुल आने वाला भी नहीं है। 

 

रिव्यू

 

निर्देशक अहमद खान ने 'बागी 3' को एक शानदार ऐक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म में लीड मैन के चेहरे को बिल्कुल भाव रहित रखा गया, ताकि पर्दे पर खूब खतरनाक दिखे। टाइगर श्रॉफ की बॉडी और उनके एक्शन का जवाब नहीं है वह कमी है तो एक्टिंग की। फिल्म में सीरियस डायलॉग भी वो ऐसे बोल रहे हैं जैसे कहानी पढ़ रहे हो। चेहरे पर एक्सप्रेशन नाम की तो कोई चीज ही नहीं हैं। अब उन्हें कोई ये कैसे समझाए की फिल्म वॉर इस लिए चली क्योंकि उसमें एक्टिंग के गुरू ऋतिक रोशन थे। जो एक कमाल के एक्टर के साथ-साथ पावरफुल एक्शन और डांस भी करते हैं। इस लिए फिल्म वॉर सुपरहिट हुई थी। अब टाइगर अकेले वो भी बिना एक्टिंग के कैसे फिल्म चलाएंगे। बॉलीवुड को समझना चाहिए कि भारत में हॉलीवुड का बाजार बढ़ने के कारण दर्शकों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं उन्हें ये कोमिक वाले ग्राफिन अच्छे नहीं लगते। बात करते हैं श्रद्धा कपूरकी तो वह भी 3 मिनटे के ट्रेलर में तीन बार दिखाई पड़ी हैं आपने गालियों के कॉकटेल के साथ। पहली बागी में तो श्रद्धा कपूरने अच्छा काम और एक्शन किया था। फिल्म में अंकिता लोखंडे की भी झलक दिखाई गयी हैं। अंकिता फिल्म में श्रद्धा कपूरकी दोस्त का किरदार निभा रही हैं। 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार