By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2024
मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है।
महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई। आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।