कर्नाटक के तुमकुर में सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

कर्नाटक के तुमकुर में सिरा तालुक में सोमवार तड़के चिकनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बस करीब 30 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी, तभी सुबह करीब साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान शेफाली सिंह, उर्वी और प्रियंका के तौर पर हुई है। बस ‘सन राइजर ट्रैवल्स’ की थी, जो गोवा से बेंगलुरु आ रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में घरों पर चट्टान गिरने से पांच से सात लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

JP Nadda Birthday: 64 साल के हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी-शाह से है अटूट रिश्ता

बाराबंकी : डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली सवार दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Gujarat में ED का बड़ा एक्शन, सरकारी फंड में हेराफेरी के मामलों में मारी रेड