दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी तीन मंजिला इमारत, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

By रेनू तिवारी | Jul 24, 2022

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में अचानक एक इमारत गिरी और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। सुबह जब लोग गहनी नींद में सो रहे थे तभी तड़के यह हादसा हुआ और इस हादसे में 1 व्यक्ति की जान चली गयी। इमारत गिरने आवाज से बाकी लोग अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान कुछ अन्य लोग घायल भी हुए।

 

इसे भी पढ़ें: Monkeypox In Delhi | दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस की दस्तक, बिना विदेश यात्रा के एक व्यक्ति हुआ संक्रमित

 

दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि रविवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना बाबू नगर चाने वाली गली से सुबह करीब पांच बजे की है।

 

इसे भी पढ़ें: रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा, अगले साल स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा


दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि कुल तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि क्या कोई और व्यक्ति मलबे में फंसा है।बचाए गए लोगों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म, टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ टीम ने दी शानदार विदाई

फील्डिंग से दिल जीत ले गए SKY, क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरतअंगेज कैच लपका- Video

Rohit Sharma 50 टी20 जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, T20 WC 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Virat Kohli T20 Retirement: आंखों में खुशी के आंसू, हाथ में ट्रॉफी, विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या कहा?