मध्य प्रदेश के एक खेत में विद्युत करंट से तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2024

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक खेत में तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने विद्युत करंट की चपेट में आने से तीनों की मौत की आशंका व्यक्त की है। पुलिस थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) खाचरोद कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर रामतलाई गांव में एक खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए।

उन्होंने कहा कि संभवतः करंट लग जाने से उनकी मौत हो गई। नलवाया ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरा एक बोरा और पक्षियों को पकड़ने वाला एक जाल मिला। ग्रामीणों ने शवों को देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम