Earthquake 2025 Update | टूटे पहाड़, गिरी इमारतें, 5 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटकों से मची तबाही!

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2025

रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप 11:27:19 IST पर तिब्बत के ज़िज़ांग क्षेत्र में आया है। यह क्षेत्र में आया पांच घंटे में दूसरा बड़ा भूकंप है।  इससे पहले दिन में एक और भूकंप ज़िगाज़े शहर में स्थित डिंगरी काउंटी में आया था। चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में आया तीव्र भूकंप, सिक्किम से लेकर बंगाल में महसूस हुए झटके

 चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। इस बीच, नेपाल के काठमांडू में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक, धाडिंग और सोलुखुंबु जिलों में भी महसूस किया गया। काठमांडू में भूकंप से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा। 

इसे भी पढ़ें: Tibet Earthquake | चीन के तिब्बत क्षेत्र में आए कई भूकंपों से 53 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा, भारत के कुछ हिस्सों में महसूस हुए तेज झटके

यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेपाल के लोग घबरा गए। इसने 2015 में आए भीषण भूकंप की याद ताजा कर दी, जिसमें 9,000 लोग मारे गए थे। हालांकि, नेपाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बड़े नुकसान या मानवीय क्षति के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत में होने के कारण उत्तरी नेपाल में रहने वाले लोगों ने अधिक तीव्र झटके महसूस किए।

प्रमुख खबरें

ICC Ranking: इस धाकड़ बल्लेबाज की टॉप-10 में एंट्री, गिल और कोहली को हुआ नुकसान, रोहित शर्मा का बुरा हाल

केजरीवाल की संजीवनी, कांग्रेस की प्यारी दीदी और बीजेपी के पास...दिल्ली के दिलों को जीतने के लिए छिड़ी वादों और गारंटियों की जंग में कौन आगे कौन पीछे

टर्म इंश्योरेंस: डिजिटल युग में इसे खरीदने के लाभ और सही योजना का चयन कैसे करें

Sangeet Ceromany में अपने लुक को दमदार बनाने के लिए इन ट्रेंडी झुमके पहनें