झारखंड में कोरोना से तीन और मौत, 435 नये संक्रमित मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 862 तक पहुंच गयी है जबकि शनिवार को संक्रमण के 435 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 99,045 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार 99,045 संक्रमितों में से 92,128 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1852 नये मामले

इसके अलावा 6055 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। 862 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार आज के तीन मृतकों में पूर्वी सिंहभूम के दो और गोड्डा के एक कोरोना संक्रमित की मौत शामिल है। इसके मुताबिक आज कुल 36014 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 435 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में ही 103, पश्चिमी सिंहभूम में 46 और बोकारो में 65 नये संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video