झारखंड में कोरोना से तीन और मौत, 435 नये संक्रमित मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 862 तक पहुंच गयी है जबकि शनिवार को संक्रमण के 435 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 99,045 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार 99,045 संक्रमितों में से 92,128 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 1852 नये मामले

इसके अलावा 6055 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। 862 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार आज के तीन मृतकों में पूर्वी सिंहभूम के दो और गोड्डा के एक कोरोना संक्रमित की मौत शामिल है। इसके मुताबिक आज कुल 36014 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 435 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में ही 103, पश्चिमी सिंहभूम में 46 और बोकारो में 65 नये संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

Russia on India: भारत को फंसाने में लगा यूरोप, बीच में रूस ने ली धांसू एंट्री

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया

BJP से समर्थन वापस लेने पर बोले कोनराड संगमा, मणिपुर की स्थिति चिंताजनक, बीरेन सिंह सरकार ने विश्वास खो दिया

बांग्लादेश का न्यायाधिकरण पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जानकारी लेगा