कानपुर में तीन और लोगों में हुई जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2021

कानपुर (उत्तर प्रदेश)|  कानपुर में भारतीय वायु सेना के दो कर्मियों समेत तीन और लोगों में शनिवार को जीका वायरस का संक्रमण पाया गया।

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके (संक्रमित अफसर) के संपर्क में आए 22 लोगों के सैंपल लिए थे मगर उनमें से किसी ने भी यह संक्रमण नहीं पाया गया था।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में योगदान दें पंचायतें: सरकार

उन्होंने कहा कि उसके बाद 465 लोगों के नमूने लिए गए जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उनमें वायुसेना के दो कर्मियों समेत तीन लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

उनके अनुसार उन सभी की उम्र 30 से 41 वर्ष है। सिंह ने बताया कि वायुसेना केंद्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों से कहा गया है कि वे वायुसेना केंद्र के आसपास बुखार से पीड़ित लोगों के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजें।

इसे भी पढ़ें: सरकार पूरी जिम्मेदारी से प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण कर रही है : योगी

 

प्रमुख खबरें

राम मंदिर ट्रस्ट ने पिछले पांच वर्षों में 400 करोड़ रुपये का कर चुकाया

महाराष्ट्र के रायगढ़ में निजी बस और दोपहिया वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत

भाजपा ने बंगाल में अगले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए की संगठनात्मक बैठक

अमित शाह 21 मार्च से ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे