झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2024

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात जब तीनों सो रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पीटीआई- को बताया कि मृतकों में एक पुरुष, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक से जब पूछा गया कि क्या यह जादू-टोना से संबंधित हत्या थी तो उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स