लूट का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कथित रूप से लूट की कोशिश का विरोध करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार रात कुछ लुटेरे अनाज व्यवसायी सुनील जायसवाल के घर में घुस गए और लूट का विरोध करने पर उन्होंने उनकी पत्नी कामिनी तथा बेटे रितिक को गोली मार दी। तीनों की मौके पर मौत हो गई।

 

पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरों ने सुनील पर हमला किया और बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी तथा बेटा भी हत्यारों के हाथों मारे गए। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। इस बीच, जिले के व्यापारी संगठनों ने इस घटना के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

 

प्रमुख खबरें

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू