जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रिश्वत मामले में राजस्व विभाग अधिकारी समेत तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2024

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में राजस्व विभाग के एक अधिकारी समेत तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने उधमपुर के जिब गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डीलर शिकायतकर्ता के पिता द्वारा खरीदी जा रही एक संपत्ति की फर्द जारी करने के लिए एक पटवारी की ओर से 40,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने जाल बिछाया और प्रॉपर्टी डीलर, बिचौलिए तथा पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि डीलर को पहले शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आगे की कार्रवाई के दौरान एक बिचौलिए को प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पटवारी को भी बिचौलिए से रिश्वत लेते पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को जम्मू में भ्रष्टाचार निरोधक मामले के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स