पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पटाखों से लगी आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम पटाखे फोड़ने के दौरान लगी आग की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना उलुबेरिया में हुई जब इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिरने से आग लग गई और बगल के घर तथा तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल परदमकल विभाग की दो गाड़ियां तैनात की गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजित बोस ने कहा, आग में झुलकर तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मैं घटनास्थल का दौरा करूंगा।

प्रमुख खबरें

Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ... छठ के मौके पर बोले CM Yogi

जैक स्मिथ की बर्खास्तगी, कैपिटल हिल हिंसा के प्रतिवादियों की रिहाई, क्या होगा ट्रंप के पहले दिन का एजेंडा?

CM Siddaramaiah ने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, बीजेपी पर साधा निशाना