पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में पटाखों से लगी आग में झुलसने से तीन बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम पटाखे फोड़ने के दौरान लगी आग की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना उलुबेरिया में हुई जब इलाके के बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, तभी चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिरने से आग लग गई और बगल के घर तथा तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल परदमकल विभाग की दो गाड़ियां तैनात की गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजित बोस ने कहा, आग में झुलकर तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मैं घटनास्थल का दौरा करूंगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video