मनोज कुमार समेत तीन मुक्केबाज अगले दौर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 68वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पहले दौर के मुकाबले जीत लिये। मनोज को पहले दौर में बाय मिला जिसने स्थानीय मुक्केबाज राबर्ट चामासांयान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लाइट वेल्टरवेट (64 किलो) से वेल्टरवेट (69 किलो) में जाने के बाद मनोज का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। अब वह मारीशस के मर्वन क्लेयर से खेलेंगे। 

अमित फंगल (49 किलो) और थामस मेतेइ मेयेंबम (64 किलो) भी अगले दौर में पहुंच गए। अमित ने आर्मेनिया के गास्पर बी को हराया जबकि थामस ने पोलैंड के लुकाज एन को मात दी। अमित का सामना अब कजाखस्तान के एरजान झोमार्ट से होगा जबकि थामस बुल्बारिया के एरिन इस्मेतोव से खेलेंगे। सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) और मनीष पंवार (81 किलो) पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज